सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,16 दिसंबर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन एवं ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के संयुक्त आह्वान पर केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीकृत बैंकों के निजीकरण की नीतियों के खिलाफ दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का व्यापक असर रामानुजगंज में भी देखने को मिला। यहां भी भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों के के कर्मचारी आज से दो दिवसीय हड़ताल पर रहे, जिससे बैंक का कामकाज ठप हो गया।
बैंक कर्मचारियों ने एक स्वर में केंद्र सरकार के बैंक निजीकरण नीतियों को देश हित के खिलाफ बताया। 16 दिसंबर एवं 17 दिसंबर को बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। बैंकों के बंद रहने से आज ग्राहकों को बहुत परेशानी हुई, वहीं ग्राहक भी बैंक कर्मचारियों के समर्थन में नजर आए।
आज हड़ताल में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक बेंजामिन कच्छप, विनीत कुजुर, मनीष कुमार, रितेश तिवारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी हरीश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रही। वहीं ग्राहक डॉ. दिनेश यादव, जितेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोगों ने बैंक कर्मचारियों के हड़ताल का समर्थन किया।


