सरगुजा
युवक कांग्रेस ने जांच कराने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 दिसंबर। युवक कांग्रेस ने भाजपा शासन में आबंटित राशन दुकानों से हर माह डेढ़ से दो हजार क्विंटल चावल की अफरा-तफरी का आरोप लगाया है। युकां ने अप्रैल से राशन दुकानों के स्टॉक की जांच युकां के प्रतिनिधियों के सामने करने की मांग की है।
युवक कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विकल झा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि भाजपा शासन में शहर में जिन राशन दुकानों का आबंटन हुआ था, उनमें किसी भी दुकान में सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है। जानबूझ कर कैमरों को खराब किया गया है, जिससे राशन की कालाबजारी की जा सके। कोर पीडीएस लागू होने बाद राशन कार्डधारी जिन बुजुर्गों का अंगूठा का निशान नहीं मिलता, उन्हें फोटो के आधार पर राशन देने की छूट मिली है।
राशन कार्ड में सिर्फ मुखिया का फोटो है, परिवार के अन्य सदस्यों का फोटो नहीं है। इसे आधार बनाकर फर्जी लोगों का फोटो खींचकर बड़े पैमाने में राशन की अफरा-तफरी की जा रही है। राशन दुकान क्रमांक 391001001, 3, 4, 5, 6, 7, 12, 14, 31, 28, 33, 34, 35, 36, 37, 38, 43, 45 और 68 को खाद्य विभाग द्वारा खुला छूट मिला हुआ है। युवक कांग्रेस ने इन दुकानों की सूक्ष्मता से जांच की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वाले में ग्रामीण अध्यक्ष उत्तम राजवाड़े, विकास शर्मा, अमित सिंह, रजनीश सिंह, एनएसयूआई प्रदेश महामंत्री आतिफ रजा, जीशान रजा, हिमांशु अग्रवाल, प्रिंस जायसवाल, मिथुन सिंह, प्रितिका विश्वकर्मा, सोमा मुखर्जी, आदित्य केशरी, रेहान अली, राहुल नॉक्स शामिल थे।


