सरगुजा

हाई मास्क स्ट्रीट लाइट का कार्य शुरू करने भूमिपूजन
15-Dec-2021 8:37 PM
हाई मास्क स्ट्रीट लाइट का कार्य शुरू करने भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 दिसंबर।
महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 20 के संजय पार्क कॉलोनी भगवान महादेव चबूतरा के पास हाई मास्क स्ट्रीट लाइट का कार्य प्रारंभ करने हेतु भूमिपूजन किया गया।  वार्ड के पार्षद दीपक मिश्रा ने अपने घोषणा में कहा था कि महादेव चबूतरा के पास लाइट की व्यवस्था की जाएगी, जो आज पूरी हो रही है, साथ ही साथ पंडा पारा में भी हाई मास्क लाइट लगाने हेतु भूमिपूजन किया गया। इस दौरान भूमिपूजन में उनके साथ जिला कांग्रेस सेवा दल महामंत्री, परवेज आलम गांधी, मोनू सिंह सुरेंद्र राजवाड़े, नरेंद्र राजवाड़े सूर्या राजवाड़े ठाकुर प्रसाद राजवाड़े अजय राजवाड़े संतोष राजवाड़े चमकीला दास मानिकपुरी गीताबाई अजय गौड़ पप्पू मौर्य पूजा कुमारी हेमलता तिवारी संतोष विश्वकर्मा लक्ष्मी प्रसाद राजवाड़े सहित वार्ड के कई नागरिक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट