सरगुजा
4 टीमों ने जंगली इलाकों में चलाया तलाशी अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,15 दिसम्बर। विगत दिनों ग्राम बकना में एक महिला की हत्या कर दिए जाने के मामले में आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। बुधवार को सुबह से दोपहर 2 बजे तक पुलिस की 4 टीम नदी नालों और जंगलों में सर्चिंग की। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने पहली बार ड्रोन का सहारा भी लिया, परंतु पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग सकी है। पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही है।
गौरतलब है कि विगत दिनों ग्राम बकना में पड़ोसी ने ही सडक़ पर एक महिला की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया था। सरगुजा में हुए सनसनीखेज हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए आज प्रात: से ही पुलिस अधीक्षक अमित कांबले के द्वारा चार टीमों का गठन करके ग्राम बकना एवं आसपास के ग्रामों में तथा उस गांव के नदी नाला एवं जंगली इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा कोतवाली के पूरे स्टाफ तथा साइबर की टीम लगी थी।
पुलिस टीम द्वारा ग्राम बकना ,बढ़ौली,कंचनपुर , अखोरा एवं ग्राम सिधमा में तलाशी अभियान चलाया गया। सुबह से दिन के 2 बजे तक अभियान चला, जिसमें ग्रामवासियों से पूछताछ भी की गयी। अभी तक आरोपी चंदेश्वर का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने ग्रामवासियों से भी आग्रह किया गया है कि आरोपी चंदेश्वर जैसे ही दिखाई दे पुलिस को सूचना दें। पुलिस ने यह दावा किया है कि वहां आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।


