सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,14 दिसंबर। लखनपुर के ग्राम जुनाडीह आईटीआई कॉलेज में संचालित नवीन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अव्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को महाविद्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर नवीन महाविद्यालय में कुल 600 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं, उन छात्र-छात्राओं के बीच लगभग डेढ़ सौ डेक्स बैंच है। जिससे छात्र-छात्राओं को खड़े होकर या जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हंै। महाविद्यालय में बैठने की व्यवस्था नहीं होने पर छात्र-छात्राएं रेगुलर महाविद्यालय भी नहीं आते हैं, साथ ही पानी की अव्यवस्था तथा महाविद्यालय के टॉयलेट में पसरी गंदगी से परेशानी का सामना पड़ता है।
नवीन महाविद्यालय की छात्राओं ने बताया कि टॉयलेट में अत्यधिक गंदगी होने के कारण छात्राओं को संक्रमण की चपेट में आने का अंदेशा बना रहता है, काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो वहीं पानी पीने के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है।
नवीन महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा आज विरोध प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है, व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान युवा नेता आमिर सोहेल राहुल गुप्ता आसिफ नूर, सत्यम साहू सहित नवीन महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


