सरगुजा
मक्का का समर्थन मूल्य 1870 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित
13-Dec-2021 8:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर,13 दिसंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल स्पलाईज कार्पोरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक ने बताया है कि सरगुजा जिले में मक्के का उपार्जन 39 समितियों के माध्यम से किया जाना है। इसके लिए जिले के किसानों से 28 फरवरी 2022 तक मक्का की खरीदी की जाएगी। जिले के समितियों में पंजीकृत किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 10 क्विंटल मानक गुणवत्ता के मक्का का उपार्जन किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया है कि किसानों द्वारा लाए गए। बारदाने का भुगतान 25 रूपए प्रति बोरी के मान से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले की समितियों में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक व्यवस्था की गई है। संबंधित विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तर पर बैनर का प्रकाशन किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


