सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,13 दिसंबर। विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा स्थानीय हाईस्कूल मैदान में किया गया, जिसमें विकासखंड के 10 स्कूलों से करीब ढाई सौ छात्राओं के द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, वहीं चयनित छात्राओं को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय हाईस्कूल मैदान में किया गया, जिसमें बालिकाओं के लिए दौड़, गोला फेक, रस्साकशी, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, वालीबॉल सहित खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुए, वहीं सभी खेल प्रतियोगिताओं में चयनित छात्राओं को जिला स्तर में खेलने के लिए भेजा जाएगा। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी रोहित जायसवाल, गिरीश नारायण तिवारी सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
पानी की भी नहीं थी व्यवस्था
बताया जाता है कि एक ओर जहां पूरे विकासखंड के दूरदराज स्कूलों से भी छात्राएं खेल प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने पहुंची थीं, वहीं पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई थी। यहां तक की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में चयनित छात्राओं को किसी प्रकार से प्रोत्साहित करने के लिए कोई पुरस्कार की भी व्यवस्था नहीं की गई थी, जिससे छात्राओं में भारी मायूसी थी।


