सरगुजा

ज्यादा से ज्यादा लघु और सीमांत किसानों को टोकन जारी करने निर्देश
13-Dec-2021 8:14 PM
ज्यादा से ज्यादा लघु और सीमांत किसानों को टोकन जारी करने निर्देश

 कलेक्टर ने खैरबार और नमना कला उपार्जन केंद्र का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर 13 दिसंबर।
कलेक्टर  संजीव कुमार झा ने सोमवार को अम्बिकपुर जनपद के खैरबार और नामनाकला धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों उपार्जन केंद्र में अब तक जारी टोकनों की संख्या का अवलोकन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लघु और सीमांत किसानों को टोकन जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने दोनों उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी के सुचारू क्रियान्वयन के संबंध में समिति प्रबंधकों तथा किसानों से पूछताछ की। उन्होंने किसान बारदाना में धान खरीदी करने किसानों को जागरूक करने तथा बारदाने की बढ़ी हुई दर के बारे में बताने कहा। इसके साथ ही हमालों द्वारा किया गए कार्यों का नियमित पंजी संधारण करने एवं हमाली का भुगतान करने के निर्देश दिए।
 
उन्होंने बारदाना भंडारण कक्ष का साफ-सफाई  कराने तथा वर्मी खाद को भी व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री झा ने धान का वजन तथा धान में नमी की जांच की। धान के उठाव में तेजी लाने के लिए मिलर्स डीओ जारी कर सतत रुप से धान उठाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट