सरगुजा

सडक़ों सहित अंतरराज्यीय पुल के गड्ढे को भरकर किया डामरीकृत
13-Dec-2021 8:07 PM
सडक़ों सहित अंतरराज्यीय पुल के गड्ढे को भरकर किया डामरीकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,13 दिसंबर।
नगर के प्रमुख सडक़ों सहित अंतरराज्यीय पुल पर हुए गड्ढ़ों को भरे जाने की मांग नगर पंचायत अध्य्क्ष रमन अग्रवाल एवं नगरवासियों के द्वारा लगातार की जा रही थी। इस बीच विधायक बृहस्पति सिंह एवं कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग के द्वारा नगर के अंदर के प्रमुख सभी सडक़ों सहित अंतरराज्यीय पुल के गड्ढे को भरकर डामरीकृत किया गया।

गौरतलब है कि नगर के मस्जिद रोड, मुख्य बाजार रोड, पॉवर हाउस रोड, पहाड़ी मंदिर चौक सहित अन्य सडक़ों में बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे, जिससे आने-जाने वाले को परेशानी हो रही थी, वहीं दुर्घटना की आशंका भी बराबर बनी रहती थी। जिसको भरे जाने की लगातार मांग नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नगरवासियों के द्वारा की जा रही थी। जिसके बाद विधायक बृहस्पति सिंह एवं कलेक्टर कुंदन कुमार के द्वारा लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया। निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग के द्वारा खराब सडक़ों का डामरीकरण किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट