सरगुजा

112 बोरी धान जब्त
13-Dec-2021 5:15 PM
112 बोरी धान जब्त

राजपुर, 13 दिसंबर। अनुभाग राजपुर में फूड विभाग और मंडी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। टीम ने तीन स्थानों में कार्रवाई करते हुए 112 बोरी धान पकडऩे में सफलता पाई है।

फूड विभाग एवं मंडी विभाग द्वारा राजपुर अनुभाग अंतर्गत संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन स्थानों से 112 बोरी  धान को पकडऩे में सफलता हासिल की है। कार्रवाई में ग्राम खोडरो में अनिल यादव के किराना दुकान  गोदाम से 30 बोरी, खेलसाय निवासी मदनेश्वरपुर के किराना दुकान गोदाम से 42 बोरी और कपिल राम निवासी मलेश्वरपुर के किराना दुकान गोदाम से 40 बोरी को पकडऩे में सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में फुड निरीक्षक जयपाल सिंह एवं मंडी उपनिरीक्षक अशोक विश्वकर्मा अन्य लोग उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट