सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 13 दिसंबर। एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में कई महाप्रबंधक आए और अपनी सेवाएं देकर चले गए, परंतु इस बार के नवीन महाप्रबंधक अमित सक्सेना जो ना केवल एसईसीएल कर्मी के रूप में जगह-जगह अपनी सेवाएं देकर अपना लोहा मनवा चुके हैं, बल्कि बॉलीवुड फिल्म दुनिया में भी एक कलाकार के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में छत्तीसगढ़ी डायरेक्टर अनुपम भार्गव द्वारा सडक़ हादसे पर निर्मित प्रथम बॉलीवुड फिल्म मिशन छत्तीसगढ़ नामक फिल्म में महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने एक पुलिस अधिकारी का मुख्य किरदार निभाया था, जिसमें वे सडक़ हादसे में मृत युवक को नयाय दिलाने का काम करते नजर आए थे। अनुपम भार्गव द्वारा निर्मित उक्त फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया था कि फिल्म के ट्रेलर को 9 दिनों में फेसबुक पर एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा था। उक्त फिल्म 6 मई 2016 को रिलीज हुई थी, जिसे रायपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए भी चयनित किया गया था।
गौरतलब है कि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के नवीन महाप्रबंधक अमित सक्सेना सामाजिक, आध्यात्मिक, स्वास्थ्य, सहित संगीत एवं फैशन की दुनिया में भी अपनी पहचान स्थापित की है। हर क्षेत्र में रुचि रखने वाले महाप्रबंधक का लाभ कोयला कर्मियों एवं एसईसीएल कंपनी को तो मिलेगा ही, साथ ही इस बार क्षेत्रवासियों को भी इनके अलग-अलग हुनर का लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है।


