सरगुजा

मंत्री अमरजीत भगत के सहयोग से दिव्यांग मोहर को मिला कृत्रिम हाथ
12-Dec-2021 8:23 PM
मंत्री अमरजीत भगत के सहयोग से दिव्यांग मोहर को मिला कृत्रिम हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,12 दिसम्बर।
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत कि पहल पर सरगुजा के अंबिकापुर विकासखंड अंर्तगत पम्पापुर निवासी मोहर पैकरा को कृत्रिम हाथ मिला है, जिससे वह काफी खुश है।

गौरतलब है कि गत 7 दिसंबर को राजीव भवन, अम्बिकापुर में सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने जनदर्शन कार्यक्रम में मंत्री अमरजीत भगत से मोहर पैकरा कि मुलाकात करा कर कृत्रिम हाथ लगवाने की अनुरोध किए थे।

मोहर की तकलीफ़ को देखते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने तत्काल अनुरोध को स्वीकार कर लिया और उपसंचालक समाज कल्याण विभाग को पत्र लिखा और प्राथमिकता से उक्त दिव्यांग के कृत्रिम हाथ लगाने का आदेश दिया था।मंत्री अमरजीत भगत ने मोहर पैकरा को स्वेच्छानुदान का चेक भी प्रदान किया था। मंत्री के आदेश पर तत्काल विभाग कार्रवाई करते हुए मोहर पैकरा रायपुर जाकर अपने हाथ का नाप दिया और कुछ घंटे बाद उसके हाथ में कृत्रिम मशीनी हाथ लगा दिया गया।प्रैक्टिस करवाकर मोहर पैकरा को सरगुजा जिला वापस भिजवा दिया जाएगा। मोहर पैकरा कृत्रिम हाथ मिलने से खुश हैं, उन्होंने इस हेतु मंत्री अमरजीत भगत और राजीव अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है।मंत्री अमरजीत भगत अपने पास आने वाले जरूरत मंदों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करते आ रहे हैं।


अन्य पोस्ट