सरगुजा

शासकीय महाविद्यालय सनावल में कार्यशाला व व्याख्यान माला
11-Dec-2021 8:23 PM
शासकीय महाविद्यालय सनावल में कार्यशाला व व्याख्यान माला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,11 दिसंबर।
शासकीय महाविद्यालय सनावल जिला बलरामपुर रामानुजगंज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला एवं व्याख्यान माला आयोजित किया गया।

अतिथियों के द्वारा महापुरुषों के छायाचित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्र-छात्राओं ने बैज लगाकर एवं गुलदस्ते भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। बसंती रवि एवं साथियों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों द्वारा प्राचार्य डाँ. हेमन्त पाल घृतलहरे की तीसरी किताब समाज : साहित्य और संस्कृति का विमोचन किया गया।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता फादर जेरोम मिंज (प्रशासक जेवियर इंस्टीट्यूट जबलपुर, मप्र) थे। उन्होंने छात्र जीवन में व्यक्तित्व विकास एवं करियर मार्गदर्शन विषय पर बोलते हुए कहा कि अपने व्यक्तित्व को इतना बेहतर बनाएं कि सब पसंद करें और करियर चुनते समय जॉब सटिस्फेक्शन का ख्याल रखें। उन्होंने मानसिक योग्यता, सकारात्मक नजरिया, अभिक्षमता, अभिरुचि, संप्रेषण कला, बॉडी लैंग्वेज, स्किल डेवलपमेंट के संबंध में विस्तृत व्याख्यान दिया । विज्ञान विषय के विशेषज्ञ- डाँ. आशीष बंजारा (विभागाध्यक्ष बायोटेक्नोलॉजी, सन्त गहिरा गुरु विवि सरगुजा अम्बिकापुर) ने विज्ञान विषय के क्षेत्र में करियर और रोजगार की संभावनाओं पर सारगर्भित बिन्दुवार व्याख्यान दिया। वाणिज्य विषय के विशेषज्ञ प्रो. प्रेम प्रकाश कुजूर (सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, शास.महाविद्यालय राजपुर) ने वाणिज्य विषय के क्षेत्र में करियर और रोजगार की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कला विषय के विशेषज्ञ प्रो.पीयूष कुमार (प्राचार्य शास.महाविद्यालय रामचन्द्रपुर) ने कला विषयों के क्षेत्र में करियर एवं रोजगार की संभावनाओं पर सार्थक व्याख्यान दिया।

विभागीय व्याख्यान माला में लोक सेवा आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, वन सेवा परीक्षा, चार्टर्ड एकाउंटेंट, बैंकिग, कंपनी सचिव, एमबीए, प्रोफेसर, शिक्षक, खेल, व्यापमं, कर्मचारी चयन आयोग, वैज्ञानिक बनने की तैयारी, स्वरोजगार आदि के संबंध में जानकारी एवं टिप्स दिए गए जिसपर छात्र छात्राओं ने सवाल भी पूछे और विषय विशेषज्ञों ने उनका उचित मार्गदर्शन भी किया। विशेष अतिथि- श्री मोहम्मद बक्स (अध्यक्ष जन भागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय सनावल) ने छात्र जीवन और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा महाविद्यालय के निरंतर सकारात्मक विकास के लिए प्राचार्य के कार्यों की सराहना की। अध्यक्षता करते हुए डाँ एच. पी. घृतलहरे (प्राचार्य एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी, शासकीय महाविद्यालय सनावल ) ने कहा कि उच्च शिक्षा के दो बड़े उद्देश्य हैं अर्निंग और लर्निंग। अर्थात लर्निंग (नॉलेज) से हम अपने व्यक्तित्व को बेहतर बना सकते हैं और स्किल से रोजगार प्राप्त कर अर्निंग कर सकते हैं, छात्र इस दिशा में आगे बढ़ें। कार्यक्रम के आयोजन सचिव- श्री महेन्द्र उके (समन्वयक/क्यूएसी/सहा. प्राध्या. इतिहास, शास.महाविद्यालय सनावल) थे।
 
कार्यक्रम का संचालन ओमकार कुशवाहा ने किया और आभार प्रदर्शन पूजा हालदार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार, लक्ष्मण सिह, संध्या कुशवाहा, सोनू यादव, पंकज यादव, महेन्द्र कौशिक, दिनेश कुमार, हबल साय, राजमती आयाम, सुनील कुमार एवं समस्त अधिकारी-कर्मचारी व छात्र-छात्रा उपस्थित थे। यह कार्यशाला छात्र छात्राओं के लिए बहुत लाभप्रद व उपयोगी रही। अतिथियों ने नैक प्रत्यायन की तैयारियों का निरीक्षण भी किया और सुझाव भी दिए।


अन्य पोस्ट