सरगुजा

विधि विभाग ने मनाया अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार दिवस
11-Dec-2021 8:18 PM
विधि विभाग ने मनाया अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,11 दिसंबर।
स्थानीय पी जी कॉलेज अंबिकापुर में अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर त्रिपाठ थे। उन्होंने छात्रों के बीच मानवाधिकार के अर्थ को समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि विभाग के विभागाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने की।

कार्यक्रम दो भागों में विभाजित था, पहला भाग मे व्याख्यान तथा दूसरा भाग में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रशिदा परवेज, प्रो.आर. पी. सिंह, डॉ. मिलेंद्र सिंह, डॉ. माधवेंद्र तिवारी, पंकज अहिरवार, नीमा कमर एवं भारी मात्रा में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विधि विभाग के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। संविधान के अनुच्छेद एवं बाल शोषण पर आधारित था, साथ में प्रश्न प्रतियोगिता भी रखी गयी तथा विजेताओं को उपहार से सम्मानित भी किया गया।  कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक प्रशंसा शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मिलेंद्र सिंह के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


अन्य पोस्ट