सरगुजा
मानव अधिकार दिवस पर स्वच्छता-नैतिकता के प्रति किया जागरूक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,11 दिसंबर। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित जन शिक्षण संस्थान सरगुजा मे मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों ने इस अवसर पर भारत के विभिन्न संस्कृति युक्त व्यंजन को अपने कौशल से बनाकर मानव अधिकार दिवस को हर्ष उल्लास के साथ मनाया। साथ ही स्वच्छता एवं नैतिकता के प्रति जागरूक भी किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप एम. सिद्दीकी ने बताया कि ‘असमानता को कम करना, मानव अधिकारों को आगे बढ़ाना’ ही हमारी संस्कृति में होनी चाहिए। सभी मानव स्वतंत्र पैदा हुए हैं और उनकी गरिमा और अधिकार समान हैं। आज असमानता के विविध रूपों से ज्यादा मजबूती से निपटने की जरूरत है, जो मानव अधिकारों को सीधे तौर पर प्रभावित कर रहे हैं। असमानता से निपटने के लिए और गंभीरता की जरूरत है।
अंचल ओझा ने कहा कि मानव अधिकार दिवस लोगों के सामाजिक, सांस्कृतिक और भौतिक अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है जिससे हर व्यक्ति के लिए खुशहाली सुनिश्चित किया जा सके। यह दिन समानता और किसी तरह के भेदभाव से मुक्त भावनाओं के सिद्धांत की पैरवी करता है।
कार्यक्रम का समापन एवं आभार व्यक्त करते हुए रमेश यादव ने कहा कि हम सदैव समानता को ही राष्ट्र की संस्कृति मानेंगे। इस तरह कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी प्राप्त हुआ। साथ ही निधि पांडेय, अंजू माला, रमेश यादव, जागेश्वर की गरिमामय उपस्थिति रही।


