सरगुजा

सरगुजा संभाग में 190 स्थानों पर काशी जीर्णोद्धार का होगा लाईव प्रसारण
11-Dec-2021 8:12 PM
सरगुजा संभाग में 190 स्थानों पर काशी जीर्णोद्धार का होगा लाईव प्रसारण

अम्बिकापुर,11 दिसंबर। भाजपा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम दिव्य काशी-भव्य काशी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गंगा तट पर बसी पौराणिक नगरी बाबा काशी विश्वनाथ धाम के आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण का शुभारंभ 13 दिसंबर को होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने पूरे देश में भाजपा ने तैयारियां आरंभ कर दी है।

यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के सरगुजा संभाग प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी व सह प्रभारी भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता ने बताया कि काशी नगरी के पुनरूद्धार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो संकल्प लिया था वो 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम के रूप में मूर्तरूप लेने जा रहा है जिसमें भाजपा द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसी तारतम्य में सरगुजा संभाग में भी 190 स्थानों पर 13 दिसंबर के काशी जीर्णोध्दार कार्यक्रम का लाईव प्रसारण होगा, जिसमें संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के दुर्गा मंदिर गांधी चौक, शिवमंदिर गांधीनगर, शंकर मंदिर दर्रीपारा, तथा परशुराम मंदिर बौरीपारा में लाईव प्रसारण दिखाया जाएगा।

इसके अतिरिक्त 12 दिसंबर को जिला केन्द्रों में प्रभात फेरी तथा 13 दिसंबर को शहर के चौक चौराहों व देवालयों में स्वच्छता अभियान तथा दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम भी रखा गया है। कार्यक्रम प्रभारियों ने आम जनता व श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की अपील की है।


अन्य पोस्ट