सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 दिसंबर। नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण कर रायगढ़ की ओर ले जाते 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बारह घंटे के अंदर ही पुलिस ने बालिका को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि14 वर्ष की किशोरी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया था। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर उसे विवेचना में लिया।
बालिका के अपरहण के इस गंभीर मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में जानकारी प्राप्त करने हेतु पुलिस टीम तैयार कर अलग-अलग क्षेत्र में भेजा गया। अपहृता बालिका व आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि अज्ञात आरोपी बालिका को रायगढ़ ले जा रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अपहृता बालिका को बरामद कर लिया है। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त फोर्ड फिय़ेस्टा कार को जब्त किया गया है।
पुलिस ने इस अपहरण के आरोपी मोमिनपुरा निवासी अब्दुल खालिद (21) व नवागढ़ निवासी मो. शरीफ (21) को गिरफ्तार कर लिया है।


