सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,24 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी जिला सरगुजा के तृतीय कार्यसमिति की बैठक संकल्प भवन भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ भैया लाल राजवाड़े व भाजपा जिला प्रभारी ज्योति नंद दुबे के विशिष्ट आतिथ्य तथा भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस अवसर पर रेणुका सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल के वैट में 1 प्रतिशत और 2 प्रतिशत कमी का ढोंग करके छत्तीसगढ़ की जनता के साथ घटिया मजाक किया है, यह मजाक आने वाले समय में कांग्रेस को भारी पड़ेगा। आगे उन्होंने कहा कि हमारी मोदी सरकार ने पिछले 7 वर्षों में देश की आम जनता की भलाई के लिए जितने काम किए हैं उतने कांग्रेसी सरकारों के 60-70 सालों में भी नहीं हुए। प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्य कुशलता दूरदर्शिता तथा दृढ़ संकल्प के कारण ही हम कोरोना महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ सके है, भारत जैसे बड़ी जनसंख्या वाले देश में टीकाकरण का विश्व रिकार्ड बनना इसका उदाहरण है।
पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े में कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भाजपा के रमन सरकार के समय हुए कार्यों को अपना बता कर फोटो खींच खींच वाहवाही लूट रही है, भूपेश के राज्य में गांव गरीब किसान मजदूर सभी शोषण के शिकार हैं, जनता त्रस्त है और इस सरकार का जाना निश्चित है।भाजपा जिला प्रभारी ज्योति नंद दुबे ने सभी मंडलों से संगठनात्मक वृत्त लेते हुए कहा कि हम बूथ स्तर पर जितने सक्रिय और मजबूत होंगे चुनाव परिणाम उतने ही हमारे पक्ष में होंगे, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का निर्देश है कि 25 दिसंबर तक बूथ स्तर की समितियों का सत्यापन सुनिश्चित हो।
स्वागत उद्बोधन में भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि सरगुजा भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता परिवर्तन के लिए संघर्ष करने को तैयार है, 2023 में सरगुजा में कमल खिलेगा। पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ कि कांग्रेस सरकार को बने 3 साल हो चुके हैं भारी बहुमत से सत्ता में आने वाली यह सरकार जन आकांक्षाओं के विपरीत काम कर रही है, इस सरकार की पहचान बदला लेने वाली सरकार तथा फर्जी मामलों में फंसाने वाली सरकार की बन चुकी है।
वरिष्ठ नेता मेजर अनिल सिंह ने कहा कि किसानों को लेकर देश में बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है, विदेशी ताकतें किसान आंदोलन की आड़ में मोदी सरकार को बदनाम करना चाहती है ऐसी देश विरोधी ताकतों को रोकने के लिए मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना होगा।
पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के टैक्स में कमी एक दिखावा है, जनता इनकी नियत को समझ चुकी है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की जन विरोधी नीतियों ने 3 साल में प्रदेश को आतंक, गुंडागर्दी , रेत माफिया , शराब माफिया, कोल माफिया और भू माफिया का गढ़ बना दिया है, ऐसी अराजक सरकार से भाजपा कार्यकर्ताओं को भिडऩे के लिए कमर कसना है।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता एवं देवनाथ सिंह पैकरा ने संयुक्त रूप से किया तथा आभार प्रदर्शन भाजपा मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने किया।


