सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,23 नवम्बर। प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंह देव ने मितानिन दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा करना है। सेवा के कार्य में सर्वाधिक समर्पण की जरूरत होती है। जितना समर्पण से सेवा किया जाएगा, उतना ही लाभ जनता को मिलेगा और लोगों का जीवन बेहतर होगा।
श्री सिंह देव ने कहा कि आप मितानिन बहन हमारे स्वास्थ्य विभाग का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं एवं अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे, उसे बेहतर इलाज मिले इसके लिए प्रतिबद्ध हैं, आप लोगों के कार्य एवं समर्पण को मेरा प्रणाम है। आम सब ने वैश्विक महामारी कोराना के दौर में जिस ईमानदारी, निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य किया वह काबिले तारीफ है। सरगुजा के मितानिन बहनों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव ने कहा कि जिले में कोरोना के प्रसार को रोकने में आप सबका कार्य बेहद महत्वपूर्ण था। आप सभी इसी तरह समाज में कार्य करें ताकि सभी स्वास्थ्य एवं निरोग रहें।
छत्तीसगढ़ में मितानिन कार्यक्रम को दो दशक का समय हो गया। मितानिन मतलब देश के अन्य राज्यों में आशा कार्यकर्ता। जब आज से 20 वर्ष पहले, अविभाजित दुर्ग जिले वर्तमान में दुर्ग, बालोद, बेमेतरा जिला के गुण्डरदेही विकासखण्ड को मितानिन मॉडल कार्यक्रम के लिए चुना गया था, तब यह कल्पना नहीं थी कि यह पूरा कार्यक्रम इस तरह से फैलेगा और हजारों-लाखों महिलाओं और बहनों के हाथों प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था का एक मॉडल काम करेगा। आज यह सफलता पूरे छत्तीसगढ़ में एक लाख से अधिक ग्रामीण और शहरी मितानिनों की सच्ची निष्ठा और लगन से काम का ही नतीजा है।
पिछले दो दशक में मितानिन बहनों ने प्रदेश में सेवा का एक ऐसा मॉडल विकसित किया है, जिसने हम सब को बताया है, जीवन के लिए हमारा स्वास्थ्य रहना बेहद जरूरी है। ऐसे जीवन जिया जाये, जिससे बीमारी को खुद से दूर रखा जाये। बीमार होने का मूल कारण जीवन यापन में बदलाव का नतीजा है। खानपान में बदलाव, प्रदूषित जीवन के कारण बीमारी है। आधुनिकतावाद, भौतिकवाद, दिखावा और पाश्चात्य जीवन शैली से बचना चाहिए। यही जागरूकता का काम छत्तीसगढ़ में मितानिन बहनें कर रहीं हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित उक्त सम्मान कार्यक्रम में सरगुजा के संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ पी.एस. सिसोदिया, डॉ. वर्षा, शेखर राव, डॉ. प्रीति मानिकपुरी, प्रशांत कश्यप,अजय राजवाड़े, शिव तिर्की, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमीन फिरदौसी शहरी कार्यक्रम प्रबंधक ने किया। इस अवसर पर शहरी क्षेत्र की वरिष्ठ मितानिन बहनों का सम्मान किया गया।


