सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 22 नवम्बर। जिला चिकित्सालय में लगातार बढ़ रही सुविधाओं एवं यहां के चिकित्सकों द्वारा दी जा रही बेहतर सेवाओं के चलते अब यहां दूरदराज के भी मरीज आने लगे हैं। आज बिहार के सासाराम के 6 वर्षीय बालक जिसका जंघा टूट गया था, बच्चे के परिजन बलरामपुर जिला चिकित्सालय का नाम सुनकर सुनकर यहां इलाज कराने पहुंचे थे, जहां उसके जंघे का सर सफल ऑपरेशन अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव तिवारी के द्वारा किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंद गुप्ता पिता राजू गुप्ता उम्र 6 वर्ष सासाराम बिहार का खेलते समय गिरने से जंघा टूट गया था जिसके बाद परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सासाराम में प्राथमिक इलाज कराया गया।परिजनों ने जिला चिकित्सालय बलरामपुर में अस्थि रोग विशेषज्ञ के द्वारा बेहतर इलाज करने की जानकारी प्राप्त हुई थी।
जिसके बाद तत्काल परिजन आनंद को लेकर बलरामपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां आज उसका सफल ऑपरेशन डॉ राजीव तिवारी के द्वारा किया गया। बच्चे के पिता राजू गुप्ता एवं मा किरण गुप्ता ने बलरामपुर जिला चिकित्सालय में हुए ऑपरेशन पर संतुष्टि जाहिर की।
घर से बनारस था डेढ़ सौ किलोमीटर व बलरामपुर 230 किलोमीटर परंतु इलाज कराने आए बलरामपुर- सासाराम से बनारस की दूरी 150 किलोमीटर है जहां बेहतर से बेहतर इलाज हो सकता था परंतु परिजनों का विश्वास बलरामपुर जिला चिकित्सालय पर ज्यादा था जिस कारण परिजन अपने बच्चे को लेकर बलरामपुर जिला चिकित्सालय में इलाज कराने पहुंचे।
विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि बलरामपुर में हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं कि बेहतर चिकित्सा सेवा लोगों को मिल सके साथ ही साथ रामानुजगंज में भी 100 बिस्तर अस्पताल किये जाने को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजट में शामिल किया गया है। उसे भी जल्द प्रारंभ कर सके ऐसा प्रयास है। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लगातार सहयोग से चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में बलरामपुर रामानुजगंज जिला बेहतर कार्य कर रहा है। श्री सिंह ने जिले के चिकित्सकों के टीम को भी बधाई दी।


