सरगुजा

डेयरी फार्म खोले जाने की योजना पर 1 करोड़ खर्च, फिर भी रह गया अधूरा
21-Nov-2021 6:43 PM
डेयरी फार्म खोले जाने की योजना पर 1 करोड़ खर्च, फिर भी रह गया अधूरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 21 नवंबर।
रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत विजयनगर में तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा करीब 188 एकड़ को अतिक्रमण मुक्त कर उसमें डेयरी फार्म खोले जाने की योजना थी, जिस पर जोर शोर से कार्य किया गया। करीब एक करोड़ से अधिक राशि खर्च भी हुई। गाय शेड बनना शुरू हुआ था, परंतु वह भी अधूरा रह गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत विजयनगर में ग्रामीणों को आजीविका से जुडऩे के लिए तत्कालीन कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन के द्वारा 2015 में करीब 188 एकड़ को अतिक्रमण मुक्त कर डेयरी फार्म खोले जाने की योजना थी, जिसमें करीब एक सौ से अधिक दुधारू गाय रखने एवं उनसे प्राप्त दूध की आपूर्ति जिले के साथ-साथ दूसरे जिले में भी किए जाने की योजना थी परंतु योजना धरातल पर स्वरूप नहीं ले सका गाय। शेड का काम कर रहा ठेकेदार आधा काम करके ही भाग गया, वहीं कई ग्रामीणों के द्वारा मजदूरी भी नहीं दिए जाने की बात कही जा रही है। यहां तक कि वहां एक साल तक चौकीदारी किए मोहन सिंह को भी आज तक उसका वेतन भी नहीं मिल पाया।

पशुधन विकास विभाग से दिया जाना था योजना का लाभ
ग्राम विजयनगर के किसानों को गाय पालन के लिए पशुधन विकास विभाग के द्वारा योजना का लाभ दिया जाना था परंतु एक भी किसान को योजना का लाभ नहीं मिल पाया। किसानों को पशुधन विकास से निराशा ही हाथ लगी।

छड़ पाइप शेड चोरी
दो गाय शेड सहित अन्य निर्माण कार्य के लिए काफी मात्रा में मटेरियल रखा गया था, यहां तक की कॉलम भी खड़े किए गए थे। मौके से मटेरियल भी गायब हो गए, वहीं शेड का पाइप सहित अन्य समान भी चोरी हो गया।

दो पुलिया एवं दो तालाब का हुआ था निर्माण
ग्राम विजयनगर में जिला प्रशासन की ग्रामीणों को आजीविका से जोडऩे के लिए लंबी चौड़ी कार्ययोजना तैयार की गई थी जिसके लिए गाय शेड के साथ-साथ दो तालाब एवं दो पुलिया का भी निर्माण यहां किया गया था।
 


अन्य पोस्ट