सरगुजा

अपनापन ही संजीत की पहचान थी- अंबिकेश
20-Nov-2021 7:55 PM
अपनापन ही संजीत की पहचान थी- अंबिकेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,20 नवम्बर।
सर्व सनातन हिंदू रक्षा मंच द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में भाजपा के युवा नेता संजीत सिंह की शोक सभा नगर व जिला के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व उनके शुभचिंतकों की उपस्थिति में आयोजित की गई तथा उनके छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई।
 
सर्वप्रथम अपने संस्मरण व्यक्त करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष अम्बिकेश केसरी ने कहा कि निर्भीक साहसी निश्चल व राग द्वेष रहित छवि के संजीत का समाज के सभी वर्गों में संपर्क था, सभी को लगता है कि वह मेरा भाई बेटा भैया जैसा था और उसके साथ सभी का अपनापन ही संजीत की पहचान थी।
जनजाति गौरव समाज के प्रदेश सचिव राम लखन पैकरा ने कहा कि कुशल राजनेता में जो वह होना चाहिए, वह सारे गुण संजीत में मौजूद थे, उसका सधा हुआ सामाजिक जीवन हम सबके लिए प्रेरणा की तरह है।
 
अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री लेखराज अग्रवाल ने कहा कि विधि का यह कठोर निर्णय हमें भारी मन से स्वीकार करना पड़ रहा है, उसका हर किसी से आत्मीय संबंध उसके आदर्श आचरण की पूंजी थी। संजीत जैसी सख्शियत बहुत कम पैदा होती है।

अधिवक्ता संघ के विद्यानंद मिश्रा ने कहा कि मन बहुत मर्माहत है यह सोचकर ही दिल दहल जाता है की छोटा भाई संजीत अब इस दुनिया में नहीं रहा सभी के दिलों में वह बसता था वह छोटे बड़े का सबका सम्मान करता था।

सर्व सनातन हिंदू रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल ने श्रद्धांजलि में संजीत की कही बात को उद्धृत करते हुए कहा कि यदि आप में मेहनत करने का जज्बा है तो सितारों को भी जमीन पर लाया जा सकता है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विवेक सिंह ने कहा कि संजीत का इस तरह जाना हम सबके लिए किसी वज्रपात से कम नहीं है हम सब किंकर्तव्यविमूढ़ हैं कुछ नहीं सूझ रहा है।

भारत स्वाभिमान न्यास के कमलेश सोनी ने कहा कि संजीत हम सब को जीत कर चला गया, वह सहज भाव से कठिन से कठिन कार्य कर जाता था। सरगुजा राष्ट्रवादी मंच के संयोजक राकेश तिवारी ने कहा कि हम रहे ना रहे लेकिन युगो युगो तक संजीत सब के दिल में जिंदा रहेगा।

शोक सभा का संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने किया शोक सभा मे हिंदी साहित्य परिषद के महासचिव संतोष दास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मनीष कुणाचा गांधीनगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष रविंद्र भारती कवर समाज के जिला अध्यक्ष संजय सिंह पैकरा गोल्डी विहाड़े दिनेश शुक्ला राम केश्वर राजवाड़े बल्लू शर्मा सर्वजीत पाठक दारा सिंह अधिवक्ता शिव शंकर सिंह पार्षद सिकंदर जयसवाल वेदांत तिवारी रितेश पांडे शैलेंद्र शर्मा आशुतोष सिंह श्रीमती कंचन गुप्ता श्रीमती ललिता श्रीवास्तव सौरभ चकियार जनमेजय पांडे रवि सोनी अंकित जायसवाल राम प्रवेश पांडे ने शब्द सुमन अर्पित किए। शोक सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर अनुराग सिंह देव,अनिल जायसवाल, अनिल तिवारी, अवधेश सुनकर, निरंजन राय संजय नेता, संजय गुप्ता, मनोज कंसारी, पन्ना लाल राजवाड़े अनूप सिंह सतीश सिंह राजपूत रुपेश अग्रवाल, अमित सिंह, शैलेश सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट