सरगुजा

स्नेकमैन सत्यम ने राज्यपाल से की मुलाकात, रखी अपनी बात
16-Nov-2021 7:52 PM
स्नेकमैन सत्यम ने राज्यपाल से की मुलाकात, रखी अपनी बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 16 नवंबर। सरगुजांचल में जैवविविधता और पर्यावरण संरक्षण विषय पर कार्य करने वाला युवक स्नेकमैन सत्यम कुमार द्विवेदी ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से उनके सरगुजा प्रवास के दौरान सर्किटहाउस अम्बिकापुर में मिलकर अपनी बातें रखी। युवक के कार्यों को राज्यपाल ने बारीकीपूर्वक देखा। इसके प्रोफाइल और समय-समय पर प्रिंट मिडिया में प्रकाशित सभी दस्तावेजों को गम्भीरतापूर्वक देखते हुआ सत्यम द्विवेदी द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।

सत्यम चाहता है कि जैव विविधता के संरक्षण में राज्य शासन का ध्यान आकृष्ट हो। जैवविविधता के संरक्षण से प्राकृतिक आपदाएं कम होती हैं। कृषि विकास को भी फायदा होता है। कुछ जीव मौसम परिवर्तन के भी सूचनादाता है। जैवविविधता के संरक्षण से जलवायु परिवर्तन को भी कुछ हद तक रोका जा सकता है। सत्यम की काबिलियत की पहचान खासतौर पर सरगुजांचल में स्नेककैचर के रूप हुई है।

सत्यम के काबिलियत का फायदा शासन और जनता दोनों उठा रही है। इसके कार्य करने से सर्पदंश के मामले में कमी आई है, पर अभी तक शासन द्वारा स्थाईरूप से इस बेरोजगार युवक की प्रबंधन शासन द्वारा नहीं किया गया है।


अन्य पोस्ट