सरगुजा
फ़ोटो-22
रामानुजगंज,15 नवम्बर। कन्हर वैली पब्लिक स्कूल एवं स्टेपअप कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में बाल दिवस की पूर्व संध्या पर नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित लरंगसाय कम्युनिटी टाउन हाल में बाल चौपाटी का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं पार्षद अशोक जायसवाल की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर बाल चौपाटी के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें पूरे नगर से बड़ी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं पं. जवाहरलाल नेहरु के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर रमन अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के नैसर्गिक विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। श्री अग्रवाल ने कन्हर वैली पब्लिक स्कूल जिस सोच के साथ प्रारंभ किया जा रहा है उसके लिए शुभकामनाएं दी। पार्षद अशोक जयसवाल ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए ऐसे आयोजन कराए थे रहन सराहना करते हुए ऐसे आयोजन बच्चों के लिए होते रहने चाहिए ऐसे आयोजनों से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है एवं उनके विकास में सहायक होता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्रमजीत सिंह, कुमार अभिषेक, अभिषेक सिंह, राहुल सोनी, हिमांशु चौबे आशीष, विवेक, विशाल, अंजय मेहता सहित अन्य लोग सक्रिय रहे। कार्यक्रम का आकर्षक संचालन विक्रमजीत सिंह ने किया।
नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने मन मोहा
सांस्कृतिक कार्यक्रम में 5 से 10 वर्ष के कई बच्चों के द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति दी गई जो लोगों का मन मोह लिया। बच्चों के लिए विविध खेल का भी आयोजन किया गया जिसमें भी बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया वहीं सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में 8 साल से 14 साल तक के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के दुकान बाल चौपाटी में लगाए गए थे। बच्चों का उत्साहवर्धन करने काफी संख्या में नगर वासी भी बाल चौपाटी में पहुंचे थे।


