सरगुजा

राजीव भवन में हुए घटनाक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष से करेंगे मुलाकात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 नवम्बर। अम्बिकापुर राजीव भवन में 14 नवंबर को हुए घटनाक्रम को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व पार्षद दीपक मिश्रा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व अधिवक्ता प्रवीण गुप्ता, इरफान सिद्दीकी ने सोमवार को बौरीपारा स्थित खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के कार्यालय में संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की।
वार्ता के दौरान दीपक मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि दो-तीन दिन पहले ही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता से एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर बातचीत की गई थी, पर उनके द्वारा राजमोहनी देवी भवन या कला केंद्र में कार्यक्रम कराने की बात कहते हुए टालते रहे।
श्री मिश्रा ने कहा कि राजीव भवन में दूसरी व तीसरी मंजिल खाली थी, बावजूद जानबूझकर उनके द्वारा ऐसा कहा गया। उनकी मंशा होगी कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम राजीव भवन में न हो। इसकी शिकायत कांग्रेस, युवा कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, एनएसयूआई व सेवादल प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से करेंगे।
श्री मिश्रा ने बताया कि एनएसयूआई प्राइमरी स्कूल है, हम लोग भी यहीं से राजनीति प्रारंभ किए हैं। गत रविवार को हजारों की संख्या में कार्यकर्ता वहां पहुंचे, उन्हीं को भवन के अंदर प्रवेश करने से रोका गया, इससे कांग्रेस की गलत छवि भी पेश करने की कोशिश की गई। वरिष्ठ नेताओं के पोस्टर जिसमें राष्ट्रीय व प्रदेश के बड़े-बड़े पदाधिकारी की फोटो लगी हुई थी उसमें तोडफ़ोड़ की गई जो दुर्भाग्यजनक है।
दीपक मिश्रा ने कहा कि कौन असामाजिक तत्व है जो लात मार कर होर्डिंग्स को तोड़े, इसकी इसकी जवाबदारी जिला अध्यक्ष की है। कौन ऐसे लोग हैं कि बिना पूछे कार्यालय में घुस गए और तोडफ़ोड़ कर रहे थे। ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से मिलेंगे।
वार्ता के दौरान कांग्रेस पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि जो घटना हुआ दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए था। इरफान सिद्दीकी ने कहा कि उन्हें खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के निर्देश पर प्रभारी मंत्री शिव डहरिया की उपस्थिति में पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेश सचिव बनाया गया है।