सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडगी, 15 नवंबर। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस 14नवम्बर को ब्लॉक मुख्यालय ओडग़ी में कोविड जागरूकता रैली के साथ मंगल भवन में बालदिवस के रूप मे धूमधाम से मनाया गया।
भारत स्काऊट एवं गाइड ओडगी द्वारा कोविड 19जागरूकता रैली का भव्य आयोजन कन्या आश्रम से अटल चौक होते हुए मंगल भवन मे संपन्न किया। साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा चित्रकला व कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कार वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवबालक राम यादव उपाध्यक्ष जपं ओडग़ी ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप मे संजय यादव जिला महामंत्री कांग्रेस अवधेश गुर्जर पीसीसी सदस्य गौतम कुशवाहा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओडग़ी मोहन राजवाडे पत्रकार शशांक प्रताप सिंह पत्रकार उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला गया। वहीं आयोजन मे जेपी साय विकास खंड शिक्षा अधिकारी ओडगी श्रीराम प्रधान सहायक विख शिक्षा अधिकारी ओडगी दीपक गोस्वामी जिला समन्वयक सीख कार्यक्रम सूरजपुर संतोष साकत, मो. शाकिर अंसारी प्रधान पाठक, उमाशंकर तिवारी प्र पाठक रामदेव पैकरा प्रधानपाठक राजेश पैकरा संतोष पैकरा गोपाल दास बैरागी शंकर सिंह नेताम लक्ष्मी गुप्ता रामकुमार कुशवाहा जैल सिंह सुबरतानी मिंज अंजूषा टोप्पो दयामनी बेक का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम मे शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ काफी संख्या मे बच्चे उपस्थित हुए कार्यक्रम का सफल संचालन कुंजलाल यादव संकुल समन्वयक के द्वारा किया गया है।


