सरगुजा

रोजगार कार्यालय के लिए कंपोजिट बिल्डिंग में कक्ष आबंटित
15-Nov-2021 6:10 PM
रोजगार कार्यालय के लिए कंपोजिट बिल्डिंग में कक्ष आबंटित

अम्बिकापुर, 15 नवम्बर। गंगापुर स्थित रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केंद्र के संचालन अब कलेक्टोरेट परिसर स्थित कंपोजिट बिल्डिंग में होगी। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर कंपोजिट बिल्डिंग में कक्ष क्रमांक 2 एवं 4 को रोजगार कार्यलय हेतु आवंटित कर दिया गया है। इसके साथ ही अब रोजगार कार्यालय भवन में उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं, संभागीय पंजीयक कार्यालय फर्म एवं संस्थाएं तथा जिला योजना एवं सांख्यिकीय कार्यालय संचालित होंगे। इस आशय के आदेश जारी कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट