सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,14 नवम्बर। छत्तीसगढ़ के खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में कल्कि महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पहले मख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि थे, पर उनके न पहुंच पाने के कारण उन्होंने मंत्री श्री भगत को कार्यक्रम में शामिल होने को कहा।
छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। राज्यसभा सांसद हरियाणा के कद्दावर नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उक्त कार्यक्रम का आयोजन आचार्य प्रमोद कृष्णम जी के द्वारा किया जाता रहा है। छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का इस महत्वपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनना सरगुजा संभाग के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।
कल्कि एक ऐतिहासिक महोत्सव है, जो दो वर्ष बाद अपने पुराने रूप में आयोजित हो रहा है। कोरोना संक्रमण के 2 वर्ष के दौरान कल्कि महोत्सव सांकेतिक आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। खाद्यमंत्री इस वक्त दिल्ली प्रवास पर थे, यहाँ से वे कल्कि महोत्सव में शामिल हुए। खाद्य मंत्री ने कहा कि कल्कि महोत्सव एक ऐतिहासिक आयोजन है, जहाँ भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक मिलती है और मुझे इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का मौका मिला, यह मेरा सौभाग्य है।
कल्कि महोत्सव सन 1960 से भगवान श्री कल्कि की प्रस्तावित अवतार तिथि शुक्ल पक्ष की पंचमी और छठ को मनाया जाता है। इस उत्सव में पंचमी के दिन भगवान श्री कल्कि की विशाल शोभा यात्रा और भव्य रथ यात्रा साथ-साथ निकलती है।


