सरगुजा

राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आज से
13-Nov-2021 8:34 PM
राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आज से

संभाग मुख्यालय में जुटेंगे प्रदेश भर के 5 विधाओं के शालेय खिलाड़ी

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 नवम्बर।
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 14 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के क्रीड़ांगन में होगा। शुभारंभ समारोह पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य तथा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता में वर्चुअल उपस्थिति में सम्पन्न होगा।

समारोह के विशिष्ट अतिथि लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष शफी अहमद, वनौषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह तथा महापौर डॉ. अजय तिर्की होंगे।

14 से 17 नवम्बर तक अयोजियत 4 दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रदेशभर के शालेय खिलाड़ी संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में जुटेंगे और 5 विधाओं में अपना हुनर दिखाएंगे। खेल स्पर्धा में वुडबॉल, हॉकी, मिनीगोल्फ एवं फुटबॉल के लिए 19 वर्ष तथा टेनिसबॉल के लिए 17 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाएं भाग लेंगे। प्रदेश के 5 संभाग को खेल जोन में बांटा गया है। प्रत्येक खेल जोन में संभाग अंतर्गत जिले के खिलाड़ी शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट