सरगुजा
14 को श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में होगा निशुल्क चेकअप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,12 नवम्बर। डॉ. हर्षप्रीत मधुमेह रोग विशेषज्ञ ने बताया कि मधुमेह रोगियों की संख्या दुनियाभर के अंदर सबसे ज्यादा भारत में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व में 44.2 करोड़ मधुमेह रोगी हैं। भारत में वर्ष 2030 में मधुमेह रोगियों की संख्या आठ करोड़ होने का अनुमान है। भारत में इस बीमारी के जितने रोगी हैं, वो एक विश्व रिकार्ड है। विश्व में भारत को मधुमेह की राजधानी कहा जाता है।
मधुमेह रोगियों को अपना विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। मधुमेह एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञों ने बताया कि मधुमेह रोग डब्ल्यूएचओ के अनुसार मधुमेह से होने वाली 80 प्रतिशत मृत्यु निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों में होती है। गत वर्ष के आंकड़ों के अनुसार भारत में 7.2 करोड़ लोग मधुमेह से पीडि़त हैं। इसमें से 3.6 करोड़ से ज्यादा लोगों में मधुमेह का पता ही नहीं चलता हैं। ऐसा अनुमान है कि विश्व में मधुमेह से पीडि़त होने वाला हर पांचवा व्यक्ति भारतीय है। आमतौर पर मधुमेह के 90 से 95 प्रतिशत रोगी टाइप 2 या से पीडि़त होते हैं।
इस अवसर पर शहर के एक मात्र मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्षप्रीत सिंह द्वारा फ्ऱी मधुमेह एवं कोलेस्ट्रोल की जांच 14 नवम्बर 2021 को श्री चंद्रप्रभु दिगंबरजैन मंदिर में सुबह 9 से 12 बजे तक किया जाएगा। जैन मैत्री संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन के द्वारा समाज के सभी लोगों से जाँच का लाभ लेने का आग्रह किया है।



