सरगुजा

उगते सूर्य को दिया अघ्र्य, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
11-Nov-2021 8:47 PM
उगते सूर्य को दिया अघ्र्य, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंंज,11 नवम्बर। सूर्योपासना का महापर्व छठ के आज चौथे दिन व्रतियों के द्वारा उगते सूर्य को अघ्र्य दिया गया। कन्हर नदी में हजारों व्रतियों के द्वारा एक साथ जब अघ्र्य दिया गया तो अद्भुत नजारा देखने को मिला। छत्तीसगढ़ एवं झारखंड दोनों ओर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा था।

शिव मंदिर घाट एवं राम मंदिर घाट सहित अन्य घाटों में व्रती बुधवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य देने के बाद घाट पर ही सूर्य के उगने के इंतजार में पूरी रात बैठे रहे। जिसके लिए समितियों के द्वारा विशेष व्यवस्थाएं व्रतियों के लिए की गई थी। आज सुबह भी जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी छठ घाट मत्था टेकने पहुंचे।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले वर्ष व्रतियों की संख्या कम थी, वहीं इस बार बड़ी संख्या में नगरवासियों के द्वारा व्रत किया गया। छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु यहां छठ पूजा देखने एवं व्रत करने आए थे।

नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, सीएमओ दीपक एक्का सहित पूरा नगर पंचायत श्रद्धालुओं की व्यवस्था में सुबह भी लगा रहा। राम मंदिर घाट में नवयुवक दुर्गा पूजा संघ पीपल चौक के द्वारा लाइटिंग सात घोड़ों पर सवार सूर्य भगवान की मूर्ति सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई थी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए नवयुवक दुर्गा पूजा संघ के विकास गुप्ता ने बताया कि नवयुवक दुर्गा पूजा संघ दशकों से छठ पूजन से जुड़ी हुई समिति है, जिसके द्वारा छठ पूजा को लेकर लाइटिंग साज सज्जा सहित अन्य व्यवस्थाएं की जाती हैं। शिव मंदिर घाट में भी इस बार विशेष साज सज्जा एवं यहां भी सात घोड़ों पर सवार सूर्य भगवान की मूर्ति एवं देवी जागरण का आयोजन दबगर समाज के द्वारा किया गया था।
 
विधायक बृहस्पत सिंह की पत्नी एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष शीला सिंह के द्वारा भी छठ व्रत किया गया था, वहीं कई अन्य महिला जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी छठ व्रत किया गया था। सुरक्षा के मद्देनजर आज सुबह भी एसडीओपी एम के सूर्यवंशी के नेतृत्व में पुलिस बल छठ घाटों में डटा रहा।


अन्य पोस्ट