सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,11 नवंबर। प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य विक्रमादित्य सिंह देव की उपस्थिति में पुल-पुलिया सहित डामरीकृत सडक़ निर्माण का भूमिपूजन किया गया। कार्यों की मंजूरी पर क्षेत्र के ग्रामवासियों ने स्वास्थ्य मंत्री सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ग्राम पंचायत निम्हा के आश्रित ग्राम मऊहारी पारा एवं दमाऊकुंड ग्रामवासियों को मुख्य सडक़ तक पहुंचने के लिए पक्की सडक़ के अभाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा सडक़ निर्माण कराए जाने स्वास्थ्य मंत्री सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मांग पूर्व में किए थे। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि जयसिंह कुरूम के द्वारा बताए जाने के बाद विक्रमादित्य सिंह देव एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं जिपं सदस्य अर्पिता सिंह देव की पहल पर इस समस्या के बारे में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को अवगत कराए जाने के बाद यह निर्माण कार्य की स्वीकृति दी।
ग्रामीणों की आवागमन की समस्याओं का समाधान के लिए सरपंच प्रतिनिधि जयसिंह कुरूम को काफी मशक्कत करना पड़ा। इस समस्या का समाधान के लिए ग्राम पंचायत सरपंच का भी बहुत बड़ा योगदान है, जिनके द्वारा इस समस्या को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाए तथा आज स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के ग्रामवासियों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ज्ञात हो कि यह निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराया जाना है, जिसमें निम्हा अटल चौक से पीएमजीएसवाई सडक़ तक लंबाई 2 .55 किलोमीटर पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य स्वीकृत राशि 410.24 लाख एवं पोतका मार्ग से दमऊकुंड़ होते हुए सूरजपुर रोड तक 4.20 किलोमीटर पुल पुलिया सहित स्वीकृत राशि 744.06 लाख रुपए की लागत से यह निर्माण कार्य छत्तीसगढ़ रोड शिवम इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड योजना के तहत निर्माण कार्य कराया जाना है। जिसका भूमि पूजन प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य विक्रमादित्य सिंह देव की गरिमामय उपस्थिति में इस रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
इस दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य विक्रमादित्य सिंह देव, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश तायल, इरशाद खान, मुजीब खान, अमित बारी पार्षद लखनपुर, रमजान खान ,आजाद खान, अमित शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि जय सिंह कुरूम ग्राम पंचायत सरपंच ,सचिव, रोजगार सहायक एवं समस्त ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


