सरगुजा

सीएम व वन मंत्री का पुतला दहन
11-Nov-2021 8:25 PM
सीएम व वन मंत्री का पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,11 नवंबर।
ग्राम पंचायत तालकेश्वरपुर में जिपं अध्यक्ष निशा नेताम के नेतृत्व में कवर्धा हिंसा में एकतरफा कार्रवाई करते हुए भाजपा नेताओं पर झूठा केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व वन मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला दहन किया एवं प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

निशा नेताम ने कहा कि कवर्धा विवाद में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा निर्दोष भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठे केस दर्ज कर गिरफ्तार किया, जो घोर निंदनीय है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा एकतरफा कार्रवाई की जा रही है, जिसका हम सब पुरजोर विरोध करते हैं।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पुष्पा नेताम, जिला पंचायत के सभापति रामचरित्र सोनवानी, मुंद्रिका सिंह, महेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट