सरगुजा
मालवाहक वाहन शहर व रिंग रोड में पूर्णत: रहेंगे प्रतिबंधित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 नवम्बर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा त्यौहार मुख्यत: 10 से 11 नवंबर को शहर के छट घाटों में मनाया जाता है, जिसमें आम जनता का भारी संख्या में भीड़ इक्कठा होने की संभावना है। ऐसी होने वाली भीड़ को ध्यान में रखने हुये पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम कांबले के निर्देश के परिपालन में यातायात सुचारू रूप से संचालन बावत् निम्नानुसार आम जनता के आने-जाने के लिये व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है।
शंकरघाट एवं घुनघुट्टा बांध की ओर आने जाने वाली चार पहिया वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है । न्यू बस स्टैण्ड से रामानुजंगज की ओर आने जाने वाली यात्री बसें गांधी चौक, अम्बेडकर चौक, बनारस रोड़, साईंकॉलेज, डिगमा, सरगवां, चिखलाडीह, सिधमा, ककना होते हुए आना जाना करेंगी।न्यू बस स्टैन्ड से प्रतापपुर रोड में आने जाने वाली यात्री बसें गांधी चौक, अम्बेडकर चौक, बनारस रोड़, साईकॉलेज, डिगमा, सरगवां होते हुए आना जाना करेंगी।
दरिमा की ओर आने जाने वाली यात्री बसें एवं अन्य वाहनों का करजी चौंक तथा दरिमा की ओर से आने वाली बसों एवं अन्य वाहनों का मार्ग एयरपोर्ट तिराहा से परिवर्तित किया गया है। न्यू बस स्टैण्ड से मनेन्द्रगढ़ एवं वाड्रफनगर की ओर आने जाने वाली यात्री बसें यथावत् चलेंगी। न्यू बस स्टैण्ड से बिलासपुर/रायपुर एवं रायगढ़ की ओर आने जाने वाली यात्री बसें भी यथावत चलेंगी।
मालवाहक वाहन का 10 नवम्बर के दोपहर 12 बजे से 11 नवम्बर के प्रात: 10 बजे तक शहर या रिंग रोड़ में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। शंकर घाट के
श्रधालुओं हेतु पार्किंग व्यवस्था चार चक्का वाहनों का पार्किंग संजय पार्क के सामने खाली मैदान में एवं दो पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल सूटन ढ़ाबा के पास खाली मैदान में निर्धारित किया गया है।
घुनघुट्टा नदी के छठ श्रधालुओं हेतु पार्किंग व्यवस्था अम्बिकापुर तरफ से आने वाले श्रधालुओं का वाहन घुनघुट्टा नदी पुल से पहले मंदिर के बगल खाली खेत एवं दरिमा की ओर से आने वाले श्रधालुओं का वाहन पावर हाउस के सामने खाली खेत में निर्धारित किया गया है।


