सरगुजा

नहाय-खाय के साथ सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुरु
08-Nov-2021 9:28 PM
नहाय-खाय के साथ सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुरु

छठ घाटों में साफ-सफाई के साथ हुई व्यापक तैयारी
घरों में उत्साह का वातावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 नवंबर।
सूर्य उपासना का महापर्व छठ सोमवार 8 नवंबर को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया है। इस पर्व में 9 नवंबर को खरना, जिसमें खीर का प्रसाद बनता है, 10 नवंबर को छठ व्रती निर्जला उपवास रहेंगीं, उसके पश्चात इसी दिन व्रती अस्ताचल सूर्य को अघ्र्य देंगी, 11 नवंबर को प्रात: काल उगते हुए सूर्यदेव को अघ्र्य देकर व्रती महिलाएं व्रत का पारण करेंगीं।

चार दिवसीय छठ पर्व को लेकर अंबिकापुर बाजार में चहल-पहल काफी बढ़ गई है। छठ पूजा को लेकर बाजार पूरी तरह सज धज गया है लोगों में काफी उत्साह का वातावरण है।

सोमवार को छठ व्रतियों ने नहाय-खाय के साथ गेहूं की सफाई व गेहूं सुखाने का काम करते हुए पारंपरिक छठ गीत के साथ तैयारी शुरू कर दी। गौरतलब है कि छठ पूजा में गेहूं के बने ठेकुआ व अगरौता के बने प्रसाद का विशेष महत्व है, जिसके लिए महिलाएं काफी सजगता के साथ गेहूं धोती हैं और उसके बाद उसके सूखने तक निगरानी करते हुए पारंपरिक गीतों के साथ पूजन प्रारंभ करती हैं। इसके अलावा इस पूजन में कच्ची हल्दी, अदरक, मूली, सेव, नारंगी सिंघाड़ा, नारियल, नींबू, केला व गुड़ से बने प्रसाद को बांस के बने सूप टोकरी में सजाकर घाट पर पूजा करने जाती हैं। इस पूजन में बांस के सामानों के सर्वाधिक मांग होती है। आज दिनभर बाजार में चहल-पहल रही महिलाओं ने छठ से जुड़े हुए सभी सामग्रियों की खरीदी की।

अंबिकापुर नगर के शंकर घाट में हर वर्ष भारी संख्या में छठ व्रती पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचती हैं। पिछले 27 वर्षों से मां महामाया छठ समिति द्वारा यहां व्यापक रूप से तैयारी की जाती है।
 
समिति के अध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि जो भी व्रती घाट में पूजा करने आना चाहती हैं, वह आमंत्रित हैं। जिन छठ व्रतियों की व्यवस्था घर ही हो जा रही है, वह घर पर ही पूजा करें। घाट पर आने वाले व्रती सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें एवं इसका पालन करते हुए पूजा-अर्चना करें। इसके अलावा नगर के घुनघुट्टा डैम, बौरीपारा, केना बांध, मेरीन ड्राइव, सतीपारा तलाब सहित अन्य जगहों पर छठ पूजा की तैयारी लगभग लगभग अंतिम चरण में हैं। सभी घाटों की साफ-सफाई लगभग लगभग हो चुकी है।


अन्य पोस्ट