सरगुजा

छठ पूजा में शामिल होने घाटों में कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ लाने का निर्णय स्वैच्छिक
07-Nov-2021 8:16 PM
छठ पूजा में शामिल होने घाटों में कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ लाने का निर्णय स्वैच्छिक

 

संक्रमण से बचने करना होगा दिशा-निर्देश का पालन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 नवंबर।
जिले से कोरोना को मुक्त करने, शत-प्रतिशत टीकाकरण को बढ़ावा देने एवं स्वास्थ्यगत परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए छठ घाट में कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र साथ लाने का निर्णय शांति समिति की बैठक में प्रबुद्धजनों के सहमति से लिया गया था। छठ महापर्व में जनआस्था को मद्देनजर रखते हुए कोरोना का टीका अभी तक किन्हीं कारणों से नहीं लगवा पाए हैं, वे भी कोरोना दिशा-निर्देश का पालन करते हुए छठ घाटों में जा सकते हंै।
 
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया कि छठ घाटों में बहुत ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण एवं कोरोना महामारी से बचने के लिए स्वास्थगत कारणों को ध्यान में रख कर कोरोना दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। मास्क लगाने एवं सैनिटाइजर के उपयोग को जरूरी किया गया है।

ज्ञातव्य है कि वर्तमान में सरगुजा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या नगण्य है। इसके बावजूद कोविड का खतरा अभी टला नहीं है। जिले में अधिक संख्या में अन्य प्रदेश के लोगों का आना-जाना होते रहने के कारण तथा छठ घाट के पानी में कोविड संक्रमण न फैले, इसके लिए घाटों पर कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र के साथ जाने का निर्णय स्वेच्छा से ले सकते हैं।

प्रमाण पत्र साथ लेकर जाने से लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। कोविड संक्रमण के खतरे से सतर्क रहने के लिए स्वयं की जागरूकता जरूरी है।


अन्य पोस्ट