सरगुजा
पादरी सहित दो पर मामला दर्ज
अंबिकापुर,7 नवंबर। शहर के पास स्थित गांव में चंगाई सभा के नाम पर ग्रामीणों को धर्म परिवर्तन के लिए लालच देकर उकसाने का आरोप लगाया गया है। बिलासपुर से आए एक पादरी व एक अन्य के विरूद्ध ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
आरोप है कि अम्बिकापुर के पास स्थित ग्राम उदयपुर ढाब में दो दिनों से एक ग्रामीण के घर पर आसपास के गांवों से ग्रामीणों को बुलाकर उन्हें स्वस्थ रखने के लिए चंगाई सभा के नाम पर ईसाई धर्म का प्रचार किया जा रहा था। इस काम के लिए बिलासपुर से एक पादरी को बुलाया गया था।
इसकी जानकारी मिलने के बाद विहिप व भाजयुमो के पदाधिकारी उदयपुर ढाब पहुंचे और धर्म प्रचार करने वालों से पूछताछ की। बिना शासकीय अनुमति के कोरोनाकाल में इस प्रकार से भीड़ जुटाने पर आयोजकों से सवाल किया गया।
ग्रामीणों द्वारा चंगाई सभा के नाम पर धर्म प्रचार कर धर्म परिवर्तन के लिए लालच देकर उकसाने का आरोप लगाए जाने के बाद पादरी व सभा के आयोजक ग्रामीण को पकडक़र मणिपुर चौकी ले जाया गया, जहां पर ग्राम केराकछार निवासी एक ग्रामीण की शिकायत पर दोनों के विरूद्ध मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है।


