सरगुजा

काली पूजा, भजन पर झूमे भक्त
07-Nov-2021 6:02 PM
काली पूजा, भजन पर झूमे भक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,7नवम्बर।
ग्राम केवड़ाशीला में नवयुवक संघ कृष्ण नगर के द्वारा काली पूजा के उपलक्ष्य में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल बंग समाज के अध्यक्ष कृष्णा मंडल की उपस्थिति में लीलाकीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन में कोलकाता सोनारपुर से आए सात वर्षीय बाल कलाकार एवं उनकी टीम के द्वारा दी गई प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि यह गांव मेरे पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रहने के दौरान मेरा क्षेत्र रहा है यहां से मेरा विशेष लगाओ रहा है आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि जिस सांस्कृतिक चबूतरे का निर्माण मेरे द्वारा कराया गया था उसी सांस्कृतिक चबूतरे में आज इतना बड़ा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है और ऐसे धार्मिक आयोजन में मुझे सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हो रहा है। श्री अग्रवाल ने कोलकाता से आए बाल कलाकार की जमकर सराहना की। इस अवसर पर आयोजन समिति के कार्तिक हालदार ने बताया कि प्रतिवर्ष गांव में काली पूजा का आयोजन एवं लीला कीर्तन का आयोजन ग्राम वासियों के सहयोग से किया जाता है। आयोजन को सफल बनाने में गांव के उप सरपंच रमेश मंडल, हरे कृष्ण सरकार, केशव मंडल सहित ग्राम वासी सक्रिय रहे।

सात वर्षीय बाल कलाकार ने किया मंत्रमुग्ध
कोलकाता से आए 7 वर्षीय बाल कलाकार श्रेयन गाईन एवं उसकी 14 वर्षीय बहन मिता गायन द्वारा अपने सुमधुर आवाज में प्रस्तुत लीला कीर्तन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक दर्शक लीला कीर्तन का आनंद लेते रहे।
 


अन्य पोस्ट