सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 3 नवंबर। रविवार को उदयपुर विकासखंड के ग्राम बिछलघाटी में स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के जन्मदिन के अवसर पर गुरप्रीत सिद्धू के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए उनको याद किया गया।
इसी अवसर पर बिछलघाटी में केक काटकर पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव का जन्मदिन दिन मानते हुए सभी परिवार को फल मिठाई एवं 136 जरूरतमंद परिवारों को कम्बल व कपड़े का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में गुरप्रीत सिद्धू जिला कांगेस प्रवक्ता, बृजेश मिश्रा उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर, अजितेश सिंह महासचिव, प्रशांत तिवारी,अभीराज सिंह,दया सागर सिंह,राम विलास अग्रवाल, ओमप्रकाश सिंह आदिवासी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष,जगदीश जायसवाल एवं ग्रामवासी काफी संख्या में मौजूद रहे।
पण्डो बाहुल्य परिवार के बीच आयोजित उक्त कार्यक्रम में लोगों की खुशी उनके चेहरे पर देखते ही बनती थी। ठंड के दिनों में गर्म कपड़े मिलने से लोग काफी खुश नजर आये। सभी लोगों ने मौके पर उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।


