सरगुजा

कॉलेज प्राचार्य पर अभद्र व्यवहार समेत कई आरोप, छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन
02-Nov-2021 8:49 PM
कॉलेज प्राचार्य पर अभद्र व्यवहार समेत कई आरोप,  छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

कार्रवाई की मांग को ले राज्यपाल को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 2 नवंबर।
शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामानुजगंज के प्रभारी प्राचार्य पर महाविद्यालय की छात्राओं ने अभद्र व्यवहार एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी रामानुजगंज के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।

छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभारी प्राचार्य पर छात्राओं से अभद्र भाषा का प्रयोग और कैरियर खराब करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को लरंगसाय महाविद्यालय के कैम्पस के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन और महाविद्यालय बचाओ के नारे लगाए गए।

ज्ञापन में आरोप है कि महाविद्यालय में अध्ययनरत नियमित 2 छात्राओं को 29 अक्टूबर को प्राचार्य डॉ. आरबी सोनवानी के द्वारा प्राचार्य कक्ष में बुलाकर मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हुए किसी दूसरे शिक्षक पर निराधार गलत आरोप लगाने के लिए विवश किया गया। जब छात्राएं गलत आरोप लगाने से से इंकार किए तो प्राचार्य ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर टिप्पणी की एवं व्यक्तिगत रूप से चरित्र पर भी उंगली उठायी गई। साथ ही दोनों को बर्बाद करने की धमकी दी।

प्राचार्य के इस व्यवहार से महाविद्यालय में अध्ययनरत अन्य छात्राएं भी डरी हुई हंै। छात्राओं ने राज्यपाल से मांग की है कि प्राचार्य डॉ. सोनवानी को उनके पद से मुक्त करते हुए तत्काल कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें।


अन्य पोस्ट