सरगुजा

स्थानीय कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने अफसर मुख्यालय में ही रहें- कलेक्टर
02-Nov-2021 8:42 PM
स्थानीय कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने अफसर मुख्यालय में ही रहें- कलेक्टर

अम्बिकापुर, 2 नवंबर। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यां की समीक्षा कि उन्होंने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि स्थानीय कानून व्यवस्था समय पर दुरुस्त रखने तथा तत्काल कार्यवाही शुरू करने के लिए मुख्यालय में ही निवास करना सुनिश्चित करें। अम्बिकापुर से आना-जाना न करें। उन्होंने कहा कि इस चेतावनी का उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार ढाई वर्ष से अधिक एक ही स्थान पर पदस्थ कर्मचारियों की स्थानांतरण की जाएगी। एक स्थान पर पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी और राजस्व निरीक्षकों की सूची तैयार करें। स्थानांतरण तहसील एवं जनपद स्तर पर ही होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव को उनके गृह ग्राम में बिल्कुल पदस्थ न करें। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए वर्मी कम्पोस्ट की सैम्पल जल्द भेजने तथा जिन वर्मी टांकों में केंचुआ की कमी है उनमें आवश्यकतानुसार शीघ्र केंचुआ डालने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने रबी सीजन में चना, मटर, गेहूं, अलसी आदि की खेती हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य अनुसार किसानों को बीज तथा योजना के तहत अन्य सुविधाएं देने के निर्देश दिए।

कृषि विभाग के अधिकारियां ने बताया कि इस वर्ष मिलेट मिशन के तहत रागी, कोदो और कुटकी की खेती के लिए जिले को 2000 हेक्टेयर का लक्ष्य मिला है। इस मिशन के तहत विभाग को बीज प्राप्त होगा ।

गोवर्धन पूजा से शुरू होगा पैरादान महाअभियान- गोठानो में मवेशियी के लिए सूखा चारा की व्यवस्था के लिए किसानों से पैरादान कराने आगामी गोवर्धन पूजा से पैरादान महा अभियान शुरू किया जाएगा। गोवर्धन पूजा सभी गोठानां मे होगा और किसानों को पैरादान करने प्रत्साहित किया जाएगा। कलेक्टर ने पैरादान के लिए 5 एकड़ से अधिक में धान की खेती करने वाले किसानों का चिन्हांकन कर अनिवार्यत: पैरादान कराने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए।

गंभीर कुपोषित बच्चों को सप्ताह में फिर मिलेंगे दो दिन अंडा
आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज गंभीर कुपोषित बच्चों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में ही सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शनिवार को अंडा फिर से खिलाया जाएगा। कोरोना काल मे आंगन बाड़ी केंद्र बंद होने के कारण कुपोषित बच्चों को अंडा घर-घर पहुंचाया जा रहा था लेकिन अब आंगनबाड़ी केंद्र पुन: खुल जाने से बच्चों को उबला हुआ अंडा सप्ताह में एक दिन आंगनबाड़ी केंद्रों में दिया जा रहा है। कलेक्टर ने गोठानों में समूह की महिलाओं द्वारा संचालित मुर्गी पालन केंद्र से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए अंडा खरीदने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट