सरगुजा

सीमित संसाधनों के बावजूद जनप्रतिनिधि व सफाई कर्मी नगर को स्वच्छ रखने में जुटे
01-Nov-2021 8:32 PM
सीमित संसाधनों के बावजूद जनप्रतिनिधि व सफाई कर्मी नगर को स्वच्छ रखने में जुटे

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,1 नवम्बर। नगर पंचायत क्षेत्र में करीब 25 हजार की आबादी है, वहीं नगर पंचायत के एक से लेकर 15 वार्डों तक के लिए मात्र 25 सफाई कर्मी है, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था की बड़ी चुनौती नगर पंचायत के सामने रहती है। ऐसे में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं युवा सीएमओ दीपक एक्का के नेतृत्व में लगातार सफाई व्यवस्था को लेकर कार्य किया जा रहा है। समय-समय पर जनप्रतिनिधि एवं नगर पंचायत के अधिकारी खुद झाड़ू उठा कर सफाई व्यवस्था में भिड़े दिखते हैं, वहीं दीपावली-छठ को लेकर विशेष साफ सफाई अभियान पूरे शहर में चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि पहले नगर पंचायत को सिर्फ शहर के बीचोंबीच में एवं कुछ वार्डों में ही साफ सफाई कराए जाने की आवश्यकता पड़ती थी, परंतु बीते कुछ वर्षों में नगर की जनसंख्या तेजी से बढ़ोतरी हुई है एवं रिंग रोड बनने के बाद नगर के क्षेत्रफल में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में नगर पंचायत के सामने सफाई व्यवस्था को सीमित संसाधन में दुरुस्त रखना बड़ी चुनौती साबित हो रही है। सीमित संसाधनों के बावजूद भी नगर के सफाई कर्मी पूरे नगर को स्वच्छ रखने में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं, वहीं सफाई कर्मियों के हौसला अफजाई के लिए समय-समय पर जनप्रतिनिधि एवं नगर पंचायत के अधिकारी हाथ में झाड़ू लिए दिखते हैं।

सफाई कर्मी बढ़ाए जाने की है आवश्यकता
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के सबसे बड़े शहर में सफाई कर्मियों की कमी बड़ी समस्या है। सफाई कर्मियों की कमी के कारण कई बार सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होते रहते हैं। कई बार सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति की स्थिति में पूरे नगर की सफाई व्यवस्था गड़बड़ा जाती है, वहीं यदि सफाई कर्मी दूसरे काम में लग जाते हैं तो भी सफाई व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो जाती है।

सीएमओ प्रतिदिन सफाई व्यवस्था की खुद संभालते हैं कमान
नगर पंचायत के युवा सीएमओ दीपक का प्रतिदिन अपने नगर पंचायत अमले के साथ नगर की सफाई व्यवस्था की कमान खुद संभालते हैं। जहां से भी सफाई व्यवस्था को लेकर समस्या आती है, तत्काल उसका मौके पर ही निराकरण होता है, वहीं समय-समय पर सीएमओ नगर पंचायत के अमले के साथ खुद सफाई व्यवस्था में भिड़े रहते हैं।

इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र विगत कुछ वर्षों में बहुत बढ़ा है। रिंग रोड निर्माण के बाद नगर पंचायत के क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी हो गई है। पहले जहां काफी कम क्षेत्र में सफाई किए जाने की आवश्यकता पड़ती थी, वहीं अब क्षेत्र काफी बढ़ गया है, ऐसे में मात्र 25 सफाई कर्मी काफी कम है, उसके बावजूद भी हम लोग सफाई व्यवस्था को लेकर पूर्णता सजग हैं। नगर पंचायत में साफ-सफाई को लेकर जो भी समस्या आती है, तत्काल उसे हल किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट