सरगुजा

पेड़ों की अवैध कटाई कर जंगल के बीचों बीच गोला और सिल्ली हो रहा तैयार
29-Oct-2021 7:50 PM
पेड़ों की अवैध कटाई कर जंगल के बीचों बीच गोला और सिल्ली हो रहा तैयार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 29 अक्टूबर। इन दिनों लखनपुर वन परिक्षेत्र के जंगलों में अतिक्रमणकारियों और तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर  पेड़ों की अवैध कटाई करते हुए लकड़ी की तस्करी की जा रही है। पेड़ों की कटाई से वन्य प्राणियों के जीवन पर भी संकट उत्पन्न हो गया है।

ऐसा ही मामला लखनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत रेमहला में सामने आया है, जहां अतिक्रमणकारियों के द्वारा कई एकड़ वन भूमि में सैकड़ों इमारती पेड़ों की कटाई करते हुए जंगल के बीच गोला और सिल्ली बनाया जा रहा है।

वहीं दूसरा मामला जुनाडीह सागौन जंगल का है। यह जंगल लखनपुर वन क्षेत्र कार्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां लकड़ी तस्करों के द्वारा रात के अंधेरे में सागौन प्लांटेशन में आधुनिक मशीन से पेड़ों की कटाई कर लकड़ी की तस्करी की जा रही है। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दी गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग कार्रवाई के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। अगर ऐसा ही ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब बड़े-बड़े जंगल ठूठ में तब्दील हो जाएंगे।

रात के अंधेरे में हो रही हैं तस्करी-उपसरपंच
उक्त मामले को लेकर जूनाडीह उपसरपंच बाबर खान ने बताया कि लकड़ी तस्करों के द्वारा रात के अंधेरे में आरा मशीन से लकड़ी काट कर ले जाया गया है, साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि फॉरेस्ट के अधिकारी-कर्मचारी क्षेत्र में मौके मुआयना नहीं करते हैं।

इस संबंध में सरगुजा वन मंडला अधिकारी पंकज कमल से ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा चर्चा करने पर बताया गया कि ग्राम रेमहला जंगल में अवैध कटाई के संबंध में 6 लोगों के विरुद्ध पीओआर कर राशि हासिल कर ली गई है तथा मौके से सात चट्टा मिश्रित लकड़ी बरामद की गई।


अन्य पोस्ट