सरगुजा
1 नवम्बर को जिला मुख्यालय में राज्योत्सव
25-Oct-2021 10:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 25 अक्टूबर। राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि विगत वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी जिला मुख्यालय में राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दिन विभिन्न विकास विभाग की विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभागीय विशेष उपलब्धियों को दिखाया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर राज्य शासन के विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशान विभाग के संयुक्त सचिव श्री संजय अग्रवाल ने परिपत्र जारी कर 1 नवम्बर 2021 समस्त शासकीय भवनों में रोशनी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में मंत्रियों एवं विशिष्ठ व्यक्तियों को आमंत्रित करने के सुझाव दिए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


