सरगुजा

गड्ढे में मिली अधेड़ की लाश, जांच
12-Oct-2021 8:15 PM
गड्ढे में मिली अधेड़ की लाश, जांच

अम्बिकापुर, 12 अक्टूबर। राजमिस्त्री का काम करने वाले एक ग्रामीण का शव आज सुबह लक्ष्मीपुर में गड्ढे में पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि गड्डे में पानी भरा हुआ था, जिसमें ग्रामीण मोटरसायकल सहित गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मेण्ड्राकला निवासी 45 वर्षीय नायडू उरांव राजमिस्त्री का काम करता था। कल भी वह काम करने के लिए एक मोटरसायकल से दर्रोपारा आया था। यहां काम करने के बाद अपने घर जाने के लिए निकला था परन्तु रात में घर नहीं पहुंचा। सुबह उसका शव लक्ष्मीपुर बंजारी के पास एक पानी भरे हुए गड्ढे में पड़ा हुआ मिला।


अन्य पोस्ट