सरगुजा

उदयपुर में टीबी के 23 मरीज मिले, स्क्रीनिंग जारी
12-Oct-2021 8:09 PM
   उदयपुर में टीबी के 23 मरीज मिले, स्क्रीनिंग जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 12 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान टीबी सर्वे एक्टिव केस फाइंडिंग का कार्य 10 सितंबर से 10 अक्टूबर तक सभी जिलों में कराया जा रहा है, जिसमें सरगुजा जिले से उदयपुर ब्लॉक अंतर्गत कुल 95500 की जनसंख्या में 87 हजार जनसंख्या की स्क्रीनिंग की गई जिसमें कुल 112 टीबी संभावित मरीज मिले, जिसमें 90 संभावित मरीजों की जांच की जा चुकी है एवं उनमें से 23 संभावित टीबी मरीज में टीबी बैक्टीरिया की पुष्टि की गई एवं उनका डॉट्स उपचार शुरू किया गया तथा 23 बेनिफिशियरी टीबी मरीज को मिलने वाले निक्षय पोषण योजना के तहत उनका आधार कार्ड एवं खाता नंबर लेकर पोर्टल में अपडेट कर दिया गया है।

प्रत्येक टीबी मरीज को अगले 6 माह तक 500 रुपए के हिसाब से राशि शासन द्वारा दी जावेगी। उदयपुर ब्लाक में टीबी सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं जांच लगभग 80 प्रतिशत हो चुका है, शेष जांच किया जा रहा है। बलगम की जांच उपरांत तथा एक्सरे के जांच उपरांत बैक्टीरिया पुष्टि होने पर उनको तत्काल उपचार में लाया जा रहा है ताकि उससे अन्य दूसरे लोगों को बीमारी ना फैले।

इस पूरे कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम से मितानिन, आर एच ओ ,एएनएम ,सुपरवाइजर, टीबी सुपरवाइजर ,लैब टेक्नीशियन, एवं मेडिकल ऑफिसर एवं आर एम ए एवं बीएमओ की मुख्य रूप से निर्णायक भूमिका रही।


अन्य पोस्ट