सरगुजा
सिंह देव के प्रयास से लिफ्ट सिंचाई के तहत 3 करोड़ की मंजूरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 10 अक्टूबर। सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत सोहगा के किसानों को अब खेती किसानी के लिए पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के प्रयास से लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम की स्वीकृति मिल गई है। एक साल के भीतर इस योजना के तहत 500 हेक्टेयर इससे भी अधिक जमीन में सुनिश्चित सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी। सालों से सिंचाई की समस्या से जूझ रहे किसानों के लिए ये राहत की खबर है।
वर्षों पहले स्व. उमेश्वर शरण सिंहदेव ने इस इलाके के लिए लिफ्ट इरिगेशन (सिंचाई)का प्रस्ताव शासन को भेजा था। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के प्रयासों से इसके लिए 3 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है।
ग्राम सोहगा के किसान बारिश के पानी पर ही आश्रित रहते हंै। ऊंचाई क्षेत्र होने की वजह से पानी यहां नहीं पहुंच पाता था। ऐसे में किसानों को अल्प वर्षा होने की वजह से खेती किसानी में काफी नुकसान उठाना पड़ता था। जबकि दरिमा क्षेत्र में रहने के बावजूद किसान बून्द- बून्द पानी के तरसते थे। इस इलाके के लिए लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम का प्रस्ताव भेजने वाले पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष स्व. यूएस सिंहदेव की जयंती के अवसर पर सोहगा के किसानों को एक बड़ी सौगात मिली है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत सोहगा के लगभग 500 किसानों को एक वर्ष के भीतर लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम का लाभ मिलने लगेगा। गौरतलब है कि लिफ्ट इरिगेशन सिस्टर के जरिये निचले क्षेत्र के पानी को सोलर सिस्टम या विद्युत के माध्यम से पम्प लगाकर ऊपरी क्षेत्र तक पहुंचाया जाएगा। इसके पश्चात नाली या कैनाल के जरिये किसानों के खेतों तक पानी आसानी से पहुंच सकेगा। ऐसे में खेती किसानी के लिए किसानों को बारिश के पानी पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। वहीं राकेश गुप्ता ने बताया कि लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम के माध्यम से ग्राम पंचायत सोहगा में 500 हेक्टेयर या उससे भी अधिक जमीन में सुनिश्चित सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी।


