सरगुजा

4 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित
09-Oct-2021 8:06 PM
  4 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 9 अक्टूबर। जनपद पंचायत उदयपुर में शुक्रवार को 4 दिव्यांगों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पंचायत इंस्पेक्टर श्री सिन्हा ने बताया कि 9 दिव्यांग जनों के द्वारा 3 माह पूर्व आवेदन किया गया था, जिसका डिमांड बनाकर जिले में भेजा गया था। इसमें से चार ट्राई साइकिल आया है, जिस पर इन्हें विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पारस पैकरा की उपस्थिति में वितरण किया गया है । सामथ्र्य विकास योजना के तहत उक्त ट्राई साइकिल वितरित किया गया है, शेष पांच हितग्राहियों को कुछ दिनों बाद ट्राई साइकिल आने पर उन्हें भी वितरित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट