सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 9 अक्टूबर। सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने शनिवार दोपहर लखनपुर विकासखंड के ग्राम रजपुरी कला स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में संचालित कक्षाओं में पढ़ाई कर रहीं बालिकाओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए विद्यालय की रिपेयरिंग सप्ताह भर के भीतर प्रारंभ कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सरगुजा कलेक्टर ने लखनपुर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों सहित ऑनलाइन-ऑफलाइन क्लासेस के संबंध में शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
इस दौरान जिला पंचायत विनय कुमार लगहे, एसडीएम अनिकेत साहू, तहसीलदार एजाज हाशमी, खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह, बीआरसी उषाकिरण बाखला, मंडल संयोजक अरविंद गुप्ता, स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्रिंसिपल संजीव वर्मा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के अधिक्षिका अनुराधा सिंह, एसडीओ इंजीनियर सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


