सरगुजा

विजयादशमी उत्सव, पथ संचलन आज
09-Oct-2021 8:03 PM
विजयादशमी उत्सव, पथ संचलन आज

अम्बिकापुर, 9 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अम्बिकापुर नगर द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी विजयादशमी उत्सव आयोजन के तारतम्य में 10 अक्टूबर रविवार को अम्बिकापुर में पथ संचलन आयोजित की गई है। पथ संचलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल होंगे।

विजयादशमी उत्सव पथ संचलन के समापन में प्रेमशंकर सिदार, छत्तीसगढ़ प्रांत प्रचारक मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। सभी स्वयंसेवकों से कल 10 अक्टूबर रविवार को अपराह्न 2.30 बजे स्थानीय कला केन्द्र मैदान घड़ी चौक, अम्बिकापुर में पूर्ण गणवेश में एकत्र होने का आग्रह किया गया है।


अन्य पोस्ट